Karnataka: सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी की गाइडलाइन, विदेशों से आने वालों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी

कर्नाटक सरकार ने शनिवार को उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जारी की गई गाइडलाइंस में सरकार ने कहा कि हाई रिस्क वाले देशों से आने वालों के लिए उनके आने के बाद 7 दिनों का होम क्वारंटाइन अनिवार्य है। सरकार ने कोविड मरीजों और उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी और रोकथाम के प्रयास को बढ़ाने का निर्णय लिया। सरकार ने उच्च जोखिम वाले देश चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले देशों से उनके आगमन की तारीख से 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। अंतरराट्रीय यात्रियों के लिए जारी की गई गाइडलाइन में कर्नाटक सरकार ने कहा कि संक्रमित लोगों का इलाज प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा, प्रत्येक यात्री को आरटी-पीसीआर प्रमाणपत्र को हवाईअड्डे से बाहर जाने की अनुमति देने से पहले नकारात्मक कोविड की रिपोर्ट जरुरी होगी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हवाईअड्डा प्राधिकरण इस संबंध में आवश्यक सहायता प्रदान करें। विभाग ने कहा कि बेंगलुरु शहरी जिले, बेंगलुरु ग्रामीण और कोलार के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अगले आदेश तक रोटेशन के आधार पर 1 जनवरी से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने जिले से 5 स्वास्थ्य सूचना अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करनी है। जरुरी मेडिकल सुविधा कराएगी सरकार उपलब्ध गाइडलाइन में कहा गया है, अगर चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड देशों से आने वाले किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्री में लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें तुरंत अलग कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने कहा, यात्रियों में बुखार, खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द, सिरदर्द, स्वाद, गंध की कमी, दस्त और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण विकसित होते हैं, तो उन्हें तुरंत खुद को आइसोलेट कर लेना चाहिए और जांच के लिए स्थानीय निगरानी स्वास्थ्य टीम को सूचित करें। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वाथ्य विभाग जरुरी मेडिकल सुविधा मुहैया कराएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 00:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी की गाइडलाइन, विदेशों से आने वालों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी #IndiaNews #National #HomeQuarantine #Bengaluru #KarnatakaGovernment #CovidInfections #HighRiskCountries #Covid-positivePersons #SubahSamachar