Karnataka: गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भड़काऊ बयान देने का मामला, पुलिस ने BJP नेता सीटी रवि पर दर्ज किया केस
कर्नाटक पुलिस ने भड़काऊ बयान देने पर भाजपा नेता और एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूर्व मंत्री रवि ने मांड्या जिले के मद्दुर शहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाते हुए यह बयान दिया था। पुलिस का आरोप है कि सात सितंबर को गणेश जुलूस पथराव की घटना के बाद मद्दुर में तनाव के बीच दिया रवि का भाषण भड़काऊ और समुदायों के बीच नफरत भड़काने में वाला था। मद्दुर पुलिस थाने में इस धारा में केस दर्ज सब-इंस्पेक्टर मंजूनाथ की शिकायत के आधार पर मद्दुर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रवि के खिलाफ मद्दुर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर कई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया। सीटी रवि का विवादित बयान बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान बुधवार को भाजपा नेता रवि ने कहा था, जब वे केवल पांच फीसदी हैं, तब से ही वे अपना असली रूप दिखा रहे हैं। अगर वे 50 फीसदी हो गए, तो क्या हमारे बच्चे और नाती-पोते जिंदा रह पाएंगे वे समाज को तोड़ देंगे। कुछ षड्यंत्रकारी वोटों की खातिर हिंदू समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। जब मुसलमानों ने राम मंदिर पर पेट्रोल बम फेंके थे, तब उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए था, तो आज यह स्थिति पैदा ही नहीं होती। तुम लोग बाहर से आए हो, हम यहां रहते हैं। हमें चुनौती देने की कोशिश मत करो। हम तुम्हारे कंधे तोड़ देंगे। हम तुम्हारे सिर भी ले लेंगे। हम कंधे तोड़ना जानते हैं। हिंदुओं में पत्थरबाजो को उन्हीं पत्थरों के अंदर दफनाने की ताकत है, जिन्हें वे फेंकते हैं। बताते चलें कि मद्दुर में पथराव की घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। रविवार को हुई इस घटना के बाद मद्दुर और आसपास के इलाकों में तनाव बढ़ गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 19:29 IST
Karnataka: गणेश विसर्जन कार्यक्रम में भड़काऊ बयान देने का मामला, पुलिस ने BJP नेता सीटी रवि पर दर्ज किया केस #IndiaNews #National #Karnataka #KarnatakaPolice #BjpMlc #CtRavi #Mandya #InflammatoryStatement #GaneshImmersion #MinorityCommunity #SubahSamachar