Sehore: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना की चेतावनी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को करणी सेना परिवार और सर्व समाज का बड़ा आंदोलन हुआ। इस दौरान 12 सौ से अधिक वाहनों के साथ सीहोर जिले से 25 हजार से अधिक सर्व समाज के लोग जंबूरी मैदान पहुंचे। करणी सेना परिवार की ओर से ईश्वर सिंह ठाकुर ने चेतावनी दी कि सरकार आंदोलन को हलके में न ले। हमारा एक ही मकसद है कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन आर्थिक आधार पर आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव, स्वामीनाथन कमेटी के आधार पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य। एससी, एसटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक। ईडब्ल्यूएस आरक्षण में भूमि व मकान की बाध्यता समाप्त कर 8.00 लाख की वार्षिक आय को ही आधार मानें। सभी भर्तियों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को उम्र सीमा में छूट एवं छात्रवृत्ति भी प्रदान करें। गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने जैसे 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है। रात में टॉर्च जलाकर करते रहे नारेबाजी दिनभर के प्रदर्शन के बाद रात को भी टॉर्च जलाकर आंदोलनकारी मैदान पर डटे रहे और नारेबाजी करते रहे। इधर, करणी सेना परिवार के जीवन सिंह शेरपुर समेत पांच कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हम चुनावी राजनीति से परहेज नहीं करेंगे। हम व्यवस्था सुधार के लिए आंदोलन कर रहे हैं। कुबेरेश्वरधाम सहित अन्य स्थानों पर वाहनों के कारण लगा जाम करणी सेना के इस आंदोलन में वाहनों के आने-जाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। इस कारण कुबेरेश्वरधाम सहित अन्य स्थानों पर जाम लगा रहा। रविवार को सुबह से ही जिले के विभिन्न मांगों से सर्व समाज और करणी सेना परिवार के हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुरा सहित अन्य ने अपनी बात सरकार के सामने रखी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sehore: 21 सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना की चेतावनी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार #CityStates #MadhyaPradesh #KarniSenaProtest #SubahSamachar