UP: करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह
आगरा के एत्मादपुर के गढ़ी रामी में 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती मनाने का कार्यक्रम क्षत्रिय करणी सेना ने स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने इस बारे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार का कहना है कि वीडियो में कार्यक्रम स्थगित करने की बात कही गई है। मगर, पुलिस का अलर्ट जारी है। आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा के विवादित बयान के मुद्दे पर क्षत्रिय करणी सेना ने 12 अप्रैल को गढ़ी रामी (एत्मादपुर) में रक्त स्वाभिमान रैली करने की घोषणा की थी। इसी आयोजन में राणा सांगा की जयंती मनाई जानी थी। कमिश्नरेट में प्रार्थनापत्र देकर अनुमति भी मांगी गई थी। ये भी पढ़ें-UP:पुलिसकर्मी की गलती नहीं, फिर भी सजाएसीपी ने जड़ा तमाचा, फिर उल्टा उसे ही करा दिया निलंबित
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 08:24 IST
UP: करणी सेना ने पीछे किए कदम, 12 अप्रैल को नहीं होगी रक्त स्वाभिमान रैली; वीडियो जारी कर बताई ये वजह #CityStates #Agra #UttarPradesh #KarniSenaCreatedRuckus #SpMpRamjilalSuman #KarniSenaClashedWithPolice #RanaSangaStatement #AgraKarniSenaProtest #AgraNewsInHindi #LatestAgraNewsInHindi #AgraHindiSamachar #आगराकरणीसेना #सांसदरामजीलालसुमन #SubahSamachar