Mandi News: करसोग अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
करसोग (मंडी)। आपात स्थिति में मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए उसे शिमला या मंडी तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए अब मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने नागरिक अस्पताल करसोग को एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाई है। इस एंबुलेंस के मिलने से अब गंभीर रोगियों को तुरंत और सुरक्षित चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सकेगी। इस एंबुलेंस में अत्याधुनिक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, डिफिब्रिलेटर, सक्शन मशीन, मॉनिटर, नेब्युलाइज़र, ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट सहित सभी आवश्यक जीवन रक्षक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह एंबुलेंस आपात स्थिति में मरीज को प्राथमिक उपचार देते हुए उच्च संस्थानों में सुरक्षित रूप से पहुंचाने में सक्षम होगी। अस्पताल में पहले से तैनात बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के स्थान पर यह एडवांस एंबुलेंस तैनात की गई है। जहां बेसिक एंबुलेंस में केवल ऑक्सीजन और सामान्य दवाइयां उपलब्ध थीं, वहीं एडवांस एंबुलेंस में आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ प्रशिक्षित तकनीकी स्टाफ भी मौजूद रहेगा। इस एंबुलेंस के मिलने से क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा और आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा प्रदान करना संभव होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 00:02 IST
Mandi News: करसोग अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar