Gurugram News: अंडर-11 प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में कार्तिक रहे प्रथम

संवाद न्यूज एजेंसीसोहना। जिले के शिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एसजीएफआई अंडर-11 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। कस्बे के देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब डेढ़ दर्जन स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। जहां शिव पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाकर कई पदक अपने नाम किए।विद्यालय के छात्र कार्तिक ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, याशिका ने 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में पहला स्थान हासिल किया। मानवी ने शॉट पुट में दूसरा स्थान और 200 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान प्राप्त किया। परी ने 100 मीटर दौड़ में, जबकि भावना और अग्रज ने 400 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया।टीम इवेंट्स में भी विद्यार्थियों ने शानदार खेल दिखाया। बालिकाओं की रिले दौड़ में स्कूल ने प्रथम स्थान और बालकों की रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। स्कूल के चेयरमैन मुकेश बंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित होती है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: अंडर-11 प्रतियोगिता की 200 मीटर दौड़ में कार्तिक रहे प्रथम #KarthikStoodFirstInThe200MeterRaceOfTheUnder-11Competition #SubahSamachar