Kartik Month Snan Vidhi: कार्तिक माह का अंतिम स्नान कब? जानें स्नान विधि और लाभ

Kartik Month Snan: हिंदू धर्म में कार्तिक मास को अत्यंत पवित्र और पुण्यदायक समय माना गया है। यह मास भक्तों के लिए आस्था, भक्ति और साधना का विशेष अवसर होता है। ऐसा विश्वास है कि इस महीने में किया गया हर धार्मिक कार्य चाहे वह व्रत हो, पूजा-पाठ हो या तीर्थ-स्नान साधारण दिनों की तुलना में कहीं अधिक फलदायी होता है। खासतौर पर ब्राह्म मुहूर्त में स्नान करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे पापों का नाश होता है और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्राप्त होता है। Govardhan Puja 2025:21 या 22 अक्तूबर कब है गोवर्धन पूजा जानें डेट, महत्व और पूजा विधि इस मास की एक खास बात यह भी है कि इसे भगवान विष्णु का प्रिय मास कहा गया है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक महीने में भगवान विष्णु स्वयं जल में निवास करते हैं, इसलिए इस समय जल में स्नान करना अत्यधिक पुण्यदायी माना गया है। गंगा, यमुना, नर्मदा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने से विशेष फल मिलता है। साथ ही तुलसी पूजा, दीपदान, व्रत-उपवास और सत्संग आदि कर्मों का भी विशेष महत्व है। संपूर्ण कार्तिक मास आत्मशुद्धि, संयम और ईश्वर भक्ति का उत्तम समय माना जाता है। Govardhan Puja 2025:गोवर्धन पूजा पर कैसे करें श्रीकृष्ण को प्रसन्न जानें 56 भोग और पूजन विधि

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kartik Month Snan Vidhi: कार्तिक माह का अंतिम स्नान कब? जानें स्नान विधि और लाभ #Festivals #National #ImportanceOfKartikSnan #KabKareKartikSnan2025 #KartikSnan2025 #KartikSnan2025Date #KartikSnan2025KaMahatva #KartikSnan2025KaShubhMuhurat #KartikSnan2025KabKare #KartikSnan2025KiDate #SubahSamachar