Mandi News: कार्तिकेय बने एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष
सुंदरनगर (मंडी)। एमएलएसएम काॅलेज सुंदरनगर में एबीवीपी इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश सहमंत्री जहान्वी चौहान उपस्थित रहीं। इसमें कार्तिकेय को इकाई अध्यक्ष और मोहित को इकाई मंत्री का दायित्व सौंपा। जतिन, देवांशु, गुंजन, रितेश को उपाध्यक्ष, पलक, अमित, निखिल, अतुल को सह मंत्री, यौवन को सोशल मीडिया प्रमुख, मनीष को सह प्रमुख, पायल को बीए प्रमुख, कोमल शर्मा को सह प्रमुख का दायित्व सौंपा। वैभवी को बीएससी प्रमुख, अनिल को बीकॉम प्रमुख, संजना को बीपीई प्रमुख, शगुन को सह प्रमुख, अनिकेत को बीसीए प्रमुख चुना गया। खुशबू को सह प्रमुख, सुमित को बीबीए प्रमुख, ऐश्वर्य को बीएड प्रमुख, नेहा को एसएफडी प्रमुख, रिया को आरकेएम प्रमुख, प्रीक्षिता को सह प्रमुख बनाया गया। खेल गतिविधि प्रमुख मुस्कान, सह प्रमुख रितिक, देवांश को एनसीसी प्रमुख व यौवन को सह प्रमुख, रितिक को एनएसएस प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। रितेश, शुभम, राहुल, अंकिता, साहिल, भरत, जसकरन को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:30 IST
Mandi News: कार्तिकेय बने एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष #KartikeyaBecameTheUnitPresidentOfABVP #SubahSamachar
