Ranji Trophy: कर्नाटक की टीम में शामिल करुण नायर, द्रविड़ के बेटे अन्वय वीनू मांकड़ ट्रॉफी में संभालेंगे कमान
भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर की दो सत्र के बाद कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई है। करुण को सौराष्ट्र के खिलाफ 15 अक्तूबर से राजकोट में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। करुण इस सीजन विदर्भ से दोबारा कर्नाटक टीम के साथ जुड़े थे। करुण ने पिछले सीजन विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:11 IST
Ranji Trophy: कर्नाटक की टीम में शामिल करुण नायर, द्रविड़ के बेटे अन्वय वीनू मांकड़ ट्रॉफी में संभालेंगे कमान #CricketNews #National #KarunNair #KarnatakaRanjiTrophySquad #AnvayDravid #VinooMankadTrophy #RanjiTrophy #SubahSamachar