Karwa Chauth 2025 Live: पूजा की कुल अवधि होगी 1 घंटे 14 मिनट, गलती से टूट जाए व्रत तो क्या करें, जानें यहां
Karwa Chauth 2025 Date Time Shubh Muhurat Puja Vidhi Samagri LIVE:आज देशभर में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सुखी दांपत्य जीवन की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। यह पर्व हर वर्ष कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, जिसमें महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और शाम को पारंपरिक सोलह श्रृंगार के साथ चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं। Karwa Chauth 2025:करवा चौथ का व्रत आज, जानिए किस समय होगी पूजा और कब निकलेगा चांद इस वर्ष करवा चौथ और भी खास बन गया है क्योंकि इस दिन सिद्धि योग और शिववास योग जैसे शुभ संयोग बन रहे हैं, जिन्हें व्रत के फल को कई गुना बढ़ाने वाला माना जाता है। ऐसे में पूजन का सही तरीका, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय, व्रत कथा और पूजन सामग्री की जानकारी व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है। आइए जानें इस शुभ अवसर से जुड़ी जरूरी बातें। Karwa Chauth 2025 Wishes:इस करवा चौथ, प्यार के इन खूबसूरत संदेशों से करें रिश्ते को और मजबूत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 06:29 IST
Karwa Chauth 2025 Live: पूजा की कुल अवधि होगी 1 घंटे 14 मिनट, गलती से टूट जाए व्रत तो क्या करें, जानें यहां #Festivals #National #KarwaChauthVratStartTime #KarwaChauthMessagesWishes #KarwaChauthFastRules #KarwaChauth2025DateInIndia #KarwaChauthSamagriList #KarwaChauthVratKatha #KarwaChauthPujaVidhi #KarwaChauth2025Live #SubahSamachar