Karwa Chauth 2025 Date: इस बार कब मनाया जाएगा करवा चौथ ? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और चंद्रोदय का समय

Karwa Chauth 2025 Date: पंचांग के मुताबिक कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ मनाया जाता है। इस दिन सुहागिनें पति की लंबी उम्र, वैवाहिक जीवन सुखमय और रिश्तों में प्रेम संचार के लिए निर्जला उपवास रखती हैं। व्रत का पारण चंद्रोदय के बाद किया जाता है। चूंकि व्रत निर्जला होता है, इसलिए खान-पान से लेकर पानी पीने तक की भी मनाही होती हैं। हिंदू धर्म में इस पर्व को पति-पत्नी के प्यार और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। यदि करवा चौथ पर सच्चे भाव से कथा का पाठ और कुछ उपाय किए जाए, तो सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। साथ ही पति की तरक्की के योग का निर्माण भी होता है। भारत में हर साल इस त्योहार को भव्य आयोजन के रूप में मनाया जाता है। यही नहीं महिलाएं करवा चौथ की तैयारी लगभग महीने भर पहले से शुरू कर देती हैं। परंतु साल 2025 में यह उपवास कब रखा जाएगा, यह सवाल बना हुआ है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वर्ष करवा चौथ कब है और इस तिथि पर चंद्रमा निकलने का समय क्या रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karwa Chauth 2025 Date: इस बार कब मनाया जाएगा करवा चौथ ? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त और चंद्रोदय का समय #Festivals #National #KarwaChauth #KarwaChauth2025 #KabHaiKarwaChauth #KarwaChauth2025Date #KarwaChauth2025Tithi #KarwaChauthMoonriseTime #SubahSamachar