Solan News: कसौली चौक से गढ़खल मार्ग छोटे वाहन के लिए बहाल

एक सप्ताह पहले सड़क में दरारें आने के बाद बंद हो गई थी आवाजाहीसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मपुर (सोलन)। कसौली चौक से गढ़खल सड़क छोटे वाहनों के लिए सोमवार सुबह 7:00 बजे से बहाल कर दी गई। अभी एक-एक करके इसमें वाहनों को भेजा जा रहा है। करीब एक सप्ताह पहले सड़क टूटने व बड़ी-बड़ी दरारें आने के बाद इसे सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया था। हालांकि बड़े वाहन जिनमें ट्रक, बस शामिल हैं वह अभी भी सुक्की जोहड़ी से होकर ही गढ़खल कसौली जाएंगे। भारी बारिश के कारण दो सितंबर को कसौली-गढ़खल सड़क में दरारें आई थीं। जिसके बाद इसे बंद किया गया था। इसके बाद होटलियर एसोसिएशन कसौली ने पर्यटन कारोबार को हो रहे नुकसान की समस्या के बारे जिला उपायुक्त सोलन व पीडब्ल्यूडी कसौली के अधिशाषी अभियंता गुरिंद्र राणा को बताया था। उसके बाद लोक निर्माण के सहायक अभियंता विशाल भारद्वाज की अगुवाई में टीम ने रविवार सुबह से सड़क ठीक करने पहु़ंची। इस दौरान मशीनों से सड़क पर पत्थर बिछाए गए। उसके बाद सड़क पर बजरी डाली गई। रविवार देररात तक इस पर कार्य चलता रहा और सोमवार सुबह सड़क आवाजाही के लिए खोल दी गई। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभिंयता गुरिंद्र राणा ने बताया कि फिलहाल अस्थाई तौर पर सड़क को छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: कसौली चौक से गढ़खल मार्ग छोटे वाहन के लिए बहाल #KasauliChowkToGadhkhalRoadRestoredForSmallVehicles #SubahSamachar