Aligarh News: आज नहीं चलेगी कासगंज-अछनेरा पैसेंजर
मथुरा-कासगंज रेलखंड पर रति का नगला के समीप ट्रैक की मरम्मत हो रही है। बुधवार को एनआई का कार्य किया जाएगा। इस वजह से कासगंज-अछनेरा पैसेंजर ट्रेन बुधवार को निरस्त रहेगी। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हाथरस सिटी स्टेशन से बुधवार सुबह छह बजे मथुरा जाने वाली ट्रेन संख्या 55331 और दोपहर करीब एक बजे कासगंज जाने वाली ट्रेन संख्या 55332 का संचालन नहीं होगा। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य की ट्रेन का समय व स्थिति रेलवे हेल्पलाइन या वेबसाइट से अवश्य जांच लें, क्योंकि मरम्मत कार्य के चलते कुछ अन्य ट्रेनों के समय में भी अस्थायी परिवर्तन किए जा सकते हैं। रेलवे ट्रैक की मरम्मत यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैक की स्थिति सुधारने के उद्देश्य से की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:53 IST
Aligarh News: आज नहीं चलेगी कासगंज-अछनेरा पैसेंजर #HathrasNews #Kasganj-AchhneraExpress #SubahSamachar