kasganj : नर्सरी की छात्रा से कक्षा चार के छात्र ने किया दुष्कर्म, बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी
सिढ़पुरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में नर्सरी की छात्रा से स्कूल में कक्षा चार के छात्र द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में छात्रा के पिता ने छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह आगरा भेजा है। क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में 23 जनवरी की दोपहर नर्सरी की छात्रा से स्कूल के ही कक्षा चार के एक छात्र ने दुष्कर्म किया। छात्रा की चीख सुनकर शिक्षक दौड़े तो छात्र मौके से भाग गया। घटना की जानकारी उसके परिजन को दी गई। सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय के समक्ष बयान दर्ज कराए। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर लिया है। छात्र की तलाश कर उसे मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र किशोर है। जिसके चलते उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह आगरा भेजा गया है। शीघ्र ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 05:42 IST
kasganj : नर्सरी की छात्रा से कक्षा चार के छात्र ने किया दुष्कर्म, बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी #CityStates #Kasganj #UpPolice #SubahSamachar