UP: मथुरा-कासगंज के बीच रेलवे को मिलेगी रफ्तार, लाइन का होगा दोहरीकरण; सर्वेक्षण को मिली हरी झंडी

केंद्र सरकार के सालाना बजट में मथुरा-कासगंज के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव के सर्वेक्षण को हरी झंडी मिली है। 2.10 करोड़ रुपये खर्च करके यह सर्वेक्षण किया जाएगा। वहीं, लोगों का कहना है कि जब रेल लाइन का दोहरीकरण हो जाएगा तो अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी शुरू होगा और गुड्स ट्रेन भी आसानी से संचालित होंगी। कासगंज और मथुरा के बीच रेल लाइन 105 किलोमीटर लंबी है। इस रेल लाइन पर यात्री ट्रेनों के अलावा गुड्स ट्रेन का पूरा ट्रैफिक रहता है। कई बार यात्री ट्रेनें समय से पास नहीं हो पाती। कासगंज-मथुरा के बीच जंक्शन से प्रतिदिन 12 पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। वहीं, 6 साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेनें संचालित होती हैं। वहीं, 25 गुड्स ट्रेन भी प्रतिदिन संचालित होती हैं। लोगों का मानना है कि कानपुर और बरेली ट्रैक पर भी अतिरिक्त ट्रेनें मिल सकेंगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह का कहना है कि मथुरा-कासगंज डबल रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे को मंजूरी मिली है। 2.10 करोड़ रुपये खर्च का बजट में प्रावधान किया गया है। अब सर्वेक्षण के लिए एजेंसी नामित की जाएगी। अच्छे रूटों की अन्य ट्रेनें मिल सकेंगी अनुराग वार्ष्णेय का कहना है कि बजट में कासगंज-मथुरा रेल लाइन का प्रस्ताव शामिल किया गया है। यह बेहद सुखद है। रेल लाइन का दोहरीकरण होने पर अच्छे रूटों की अन्य ट्रेनें मिल सकेंगी। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं अर्जुन गुप्ता ने बताया कि अभी कासगंज और मथुरा रेल लाइन के दोहरीकरण के सर्वे को मंजूरी मिली है, लेकिन बेहतर होता कि मथुरा से कानपुर तक इस लाइन का दोहरीकरण किया जाता तो अधिक लाभ मिल पाता, लेकिन रेलवे ने अच्छा प्रस्ताव स्वीकृत किया है। प्रस्ताव अच्छा है सुधीर शर्मा का कहना है कि रेल लाइन के दोहरीकरण के सर्वेक्षण का प्रस्ताव अच्छा है। सर्वेक्षण के बाद ही दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी। इससे नई ट्रेनें लोगों को मिल सकेंगी और गुड्स ट्रेन की वजह से यात्री ट्रेनें प्रभावित नहीं होंगी। - अनुज अग्रवाल ने बताया कि बजट में रेल लाइन सर्वेक्षण की मंजूरी से कासगंज-मथुरा का रेलवे नेटवर्क मजबूत होगा। रेल लाइन का दोहरीकरण होने पर लंबी दूरी की अच्छी ट्रैन वाया बरेली व कानपुर रूट पर मिल पाएंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 02, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मथुरा-कासगंज के बीच रेलवे को मिलेगी रफ्तार, लाइन का होगा दोहरीकरण; सर्वेक्षण को मिली हरी झंडी #CityStates #Agra #Kasganj #UttarPradesh #KasganjNewsBudgetRail #SubahSamachar