Government Job: काशी के 461 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी, चार ओलंपियन भी; ललित उपाध्याय को मिले ये पोस्ट
वाराणसी जिले से चार ओलंपियन के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने नौकरी देकर प्रतिभा का सम्मान किया है। वाराणसी से 461 खिलाड़ी सरकारी नौकरी पा चुके हैं। सर्वाधिक नौकरी रेलवे और पुलिस सेवा मिली है। यहां खेल सिर्फ खेलों को खेलते ही नहीं इसे सपनों के उड़ान का मंच है। हर खिलाड़ी का सपना अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की जर्सी में भारतीय झंडे के तले खेलने और पदक पाने का सपना होता है। यहां से हॉकी में मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह और ललित उपाध्याय ओलंपिक पदक जीत चुके हैं। हॉकी और बास्केटबॉल में वाराणसी की चमक वाराणसी के खिलाड़ियों ने हॉकी, कुश्ती से लेकर बास्केटबॉल में काशी का नाम रोशन किया है। हॉकी में ओलंपियन स्वर्गीय मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह के अलावा राहुल सिंह और ललित उपाध्याय, महिला वर्ग में पूजा यादव को नौकरी मिल चुकी है। जबकि बास्केटबॉल में सिंह सिस्टर्स के नाम से मशहूर प्रशांति सिंह नाडा में और दिव्या सिंह दूरसंचार विभाग में कोच हैं। इसे भी पढ़ें;IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है इंटरनेशनल टूर का शानदार पैकेज, बैंकॉक जाने के लिए यहां करें बुकिंग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jun 28, 2025, 13:53 IST
Government Job: काशी के 461 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी, चार ओलंपियन भी; ललित उपाध्याय को मिले ये पोस्ट #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #LalitUpadhyayVaranasi #UpPolice #SubahSamachar