UP: काशी की बहू ने 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई वंदे भारत, पीएम को लेकर सुष्मिता ने कही ये बात

बनारस से खजुराहो तक की दूरी पहली बार तय करने वाली वंदे भारत के नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया। काशी की बहू और प्रयागराज में तैनात पायलट सुष्मिता ने ट्रेन चलाई। उन्होंने 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से वाराणसी से खजुराहो तक की 464 किलोमीटर की दूरी तय की है। मूल रूप से प्रयागराज डिवीजन में तैनात लोको पायलट सुष्मिता तीन वंदे भारत चलाने वाली महिला लोको पायलट भी बन गईं। इससे पहले सुष्मिता ने दिल्ली और आगरा तक जाने वाली वंदे भारत चलाई थी। प्रधानमंत्री ने शनिवार की सुबह शिवयोग में जैसे ही बनारस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वैसे ही एक साथ कई रिकॉर्ड बन गए। प्रधानमंत्री ने नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया। इसी वजह से महिला लोको पायलट सुष्मिता की ड्यूटी लगाई गई। अमर उजाला ने लोको पायलट सुष्मिता से बात की तो वह उत्साहित हो गईं। उन्होंने कहा कि पहले दो वंदे भारत चला चुकी हैं। अब बनारस से खजुराहो तक जाने वाली वंदे भारत को चलाने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री ने जिस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, उस ट्रेन को चलाना मेरा सौभाग्य है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: काशी की बहू ने 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई वंदे भारत, पीएम को लेकर सुष्मिता ने कही ये बात #CityStates #Varanasi #VandeBharatKhajuraho #PmModiVaranasiVisit #VaranasiNews #SubahSamachar