Magh Mela Prayagraj : माघ मेले में भूमि न मिलने पर काशी के संत ने दी जलसमाधि की चेतावनी

त्रिवेणी मार्ग पर शंकराचार्य सेवक मंडल (मौनी जी) की संस्था को अलग भूमि न मिलने से नाराज काशी के संत विश्वेश्वरानंद ने सोमवार की शाम गंगा में जल समाधि लेने की धमकी दी है। जगद्गुरु विद्यानंद सरस्वती और शंकराचार्य सेवक मंडल को लेकर दो संस्थाओं की भूमि मिलती रही है। इस बार विश्वेश्वरानंद ने सेवा मंडल को अलग कर इसकी भूमि सुविधाएं खुद के नाम आवंटित कराने का आवेदन दिया है। जबकि, मेला प्रशासन ने इस दोनों संस्थाओं की भूमि शाश्वतानंद के नाम आवंटित कर दी है। इससे नाराज होकर स्वामी विश्वेश्वरानंद ने सोमवार की शाम पांच बजे जल समाधि लेने की धमकी दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 23:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela Prayagraj : माघ मेले में भूमि न मिलने पर काशी के संत ने दी जलसमाधि की चेतावनी #CityStates #Prayagraj #Shankaracharya #MaghMela2023 #MaghMelaPrayagraj #SubahSamachar