जानें क्या है 4 एस : इस बार काशी-तमिल संगमम की बनी थीम..., CM ने किया खास जिक्र; PM ने भेजा शुभकामना पत्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार काशी तमिल संगमम की थीम 4 एस पर आधारित है। भारत की संत परंपरा, साइंटिस्ट, समाज सुधारक, स्टूडेंट को मिलाकर रखी गई है। महर्षि अगस्त्य को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की थीम के साथ यह आयोजन चल रहा है। हजारों वर्ष पहले से महर्षि के बारे में श्रद्धा का जो भाव तमिल के घर-घर में है, वही भाव काशी-उत्तराखंड में है। अगस्त्य मुनि के नाम पर उत्तराखंड में एक स्थल है और यहां भी अगस्त्य ऋषि के नाम पर कई मंदिर जुड़े हैं, जो हमें प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि अगस्त्य के बारे में कहा जाता था कि एक तराजू में महर्षि अगस्त्य को रख दें और दूसरे तराजू में उत्तर भारत की ज्ञान की धरोहर को रखेंगे तो अगस्त्य ऋषि का विराट स्वरूप दिखेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 12:48 IST
जानें क्या है 4 एस : इस बार काशी-तमिल संगमम की बनी थीम..., CM ने किया खास जिक्र; PM ने भेजा शुभकामना पत्र #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #KashiTamilSangamam2025 #CmYogiAdityanath #Scientist #SubahSamachar