काशी विद्यापीठ: पूल काउंसिलिंग से भरी जाएंगी स्नातक की सीटें, बीकॉम, बीसीए, बीएससी समेत पांच कोर्स में दाखिला

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2025-26 में स्नातक में दो बार काउंसिलिंग की प्रक्रिया के बाद भी सीटें नहीं भर सकी हैं। अब विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी, बीकॉम, बीसीए समेत पांच कोर्स की खाली सीटों को पूल काउंसिलिंग से भरने का निर्णय लिया गया है। इन सीटों पर 28 सितंबर को अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह से काउंसिलिंग शुरू हुई है। अब तक दो बार तिथि भी बढ़ाई गई। इसके बाद भी पूरी सीटें नहीं भर पाई हैं। विश्वविद्यालय ने संकाय, विभागवार प्रवेश लेने वालों की सूची तैयार कराई तो पता चला कि पांच कोर्स में 300 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इसमें बीकॉम, बीएससी बायोलॉजी, बीएफए, बीबीए, बीसीए शामिल हैं। प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. बंशीधर पांडेय ने बताया कि वाणिज्य संकाय में 28 सितंबर को नियमानुसार अभ्यर्थियों की पूल काउंसिलिंग कराई जाएगी। पूल काउंसिलिंग में प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराने के बाद अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 15:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी विद्यापीठ: पूल काउंसिलिंग से भरी जाएंगी स्नातक की सीटें, बीकॉम, बीसीए, बीएससी समेत पांच कोर्स में दाखिला #CityStates #Varanasi #KashiVidyapithUniversity #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar