Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने यूट्यूबर को बनाया निशाना, बाल-बाल बचा युवक
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक यूट्यूबर पर हमला किया है। रविवार को दो मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों के हमले में एक युवक बाल-बाल बच गया। आतंकियों ने उस पर तीन गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि दहशतगर्द अपने निशाने से चूक गए। मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हीरपोरा इलाके के निवासी वसीम अहमद वानी (27) पर पिस्तौल से तीन गोलियां चलाईं। निशाना चूकने के कारण वह बाल-बाल बच गया। अधिकारियों ने बताया कि वानी शोपियां में एक यूट्यूब चैनल चलाता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 12:48 IST
Kashmir: शोपियां में आतंकियों ने यूट्यूबर को बनाया निशाना, बाल-बाल बचा युवक #CityStates #Srinagar #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar