कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय: खुले में नहाती हैं छात्राएं, भवन की दीवार भी जर्जर

सहपऊ के एसडीएम संजय कुमार ने 27 दिसंबर देर शाम कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि छात्रावास में कोई स्नानघर न होने पर छात्राएं खुले में नहाती हैं। इसके भवन की दीवार भी जर्जर हालत में है। एसडीएम ने इस स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पंचायत लिपिक को बुलाकर छात्रावास में अतिरिक्त स्नानघर बनवाने और विद्यालय के चारों ओर बनी चहारदीवारी के ऊपर तारबंदी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर पंचायत में इसके लिए प्रस्ताव पास कराने को कहा। विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे बंद मिलने पर नाराजगी जताते हुए विद्यालय की प्रभारी को इनको चालू कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने छात्राओं से वार्ता की। छात्राओं ने बताया कि वह बाहर पिकनिक पर जाना चाहते हैं। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम का कहना है कि विद्यालय की इमारत में अतिरिक्त स्नानघर बनवाने और चहारदीवारी पर तारबंदी कराने के लिए कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय: खुले में नहाती हैं छात्राएं, भवन की दीवार भी जर्जर #CityStates #Hathras #UttarPradesh #KasturbaGandhiResidentialGirlsSchool #SahpauHathras #HathrasNews #SubahSamachar