Kathua Accident: बिलावर में बड़ा हादसा, खाई में लुढ़की मैक्सी कैब, पांच की मौत, 15 घायल

जिला कठुआ के बिलावर के कोहग बटौडी सड़क पर धनु परोल के नजदीक शुक्रवार शाम को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार शाम को पेश आया जब एक टेंपो (मैक्सी कैब) में सवार होकर 20 लोग दूरदराज इलाका धनु परोल भटौडी की ओर जा रहे थे। शाम लगभग पांच बजे के करीब जब टेंपो धनु परौल गांव के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में लुढ़क गया। करीब 500 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मदद को मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस की टीमें भी इस बीच घटनास्थल पर पहुंचीं। देर शाम तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा। देर रात बिलावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद आठ घायलों को इलाज के लिए जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की शाम बिलावर के लिए एक और काली शाम बनकर गुजरी। धनु परोल के नजदीक घरों को लौट रहे बीस लोग दर्दनाक हादसे के शिकार हो गए। इलाके में बारिश के बाद सड़क पर फिसलन बनी हुई थी। तय सीमा से अधिक भरी सवारियों के साथ मैक्सी कैब अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई। रेस्क्यू आप्रेशन के बाद घायलों और मृतकों को सड़क किनारे पहुंचाया गया। जिसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। मृत हुए लोगों में से तीन लोगों की पहचान हो गई है। अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की पहचान धनु परवल निवासी 35 वर्षीय काकू राम, बटौडी निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार, और या 60 वर्षीय अमरो देवी बटौडी के रहने वालों के रूप में हुई है। दो अन्य मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल हुए लोगों की पहचान 40 वर्षीय प्रीतो देवी धनु परौल निवासी, 50 वर्षीय शान्तो देवी निवासी धनु परोल, 30 वर्षीय सुदेश कुमार पटौडी निवासी, 18 वर्षीय खेमराज निवासी भांजल बटवाल, 25 वर्षीय रेशमा बेगम धनु परौल निवासी, 25 वर्षीय खेमराज धनु परौल निवासी, 40 वर्षीय नीलम देवी डूगैन निवासी, 45 वर्षीय संजय कुमार डूगैन निवासी, 28 वर्षीय दीपकुमार धनु परोल निवासी, 22 वर्षीय ज्योति देवी धनु परोल निवासी, 10 वर्षीय लियाकत अली धनु परोल, 24 वर्षीय सुरेंद्र कुमार भांजल भटवाल निवासी, 26 वर्षीय दिलीप सिंह भांजल भटवाल निवासी, 45 वर्षीय रमेश कुमार बटौडी निवासी, 26 वर्षीय अमरीक सिंह पटौडी निवासी के रूप में हुई है। बिलावर पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है वहीं सभी मृतकों के शवों को उप जिला अस्पताल केशव ग्रह में रखा गया है। खबर लिखे जाने पर गंभीर रूप से घायल हुए 8 लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया है घायलों का इलाज उप जिला अस्पताल में चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kathua Accident: बिलावर में बड़ा हादसा, खाई में लुढ़की मैक्सी कैब, पांच की मौत, 15 घायल #CityStates #Kathua #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar