Kathua Cloudburst: बादलों का बवंडर... तेज बहाव से दीवारें टूटीं, पार्किंग में खड़ी कारें बहीं, घर हो गए खंडहर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ शहर में रविवार को तबाही के मंजर के साथ सुबह हुई। बादल फटने से वार्ड-8 में दर्जनों घरों में बारिश का पानी भर गया। शहर के मध्य बहने वाली कठुआ खड्ड के उफान ने वार्ड-7 में जमकर तबाही मचाई। एक घर में शादी समारोह की सारी व्यवस्था बर्बाद हो गई। वहीं इसी वार्ड में बनी दर्जनों झुग्गियों में रहने वाले लोगों को सब कुछ नष्ट हो गया। बारिश के तेज बहाव से गलियां और सड़कें खंडहर हो गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 09:14 IST
Kathua Cloudburst: बादलों का बवंडर... तेज बहाव से दीवारें टूटीं, पार्किंग में खड़ी कारें बहीं, घर हो गए खंडहर #CityStates #Jammu #KathuaCloudburst #CloudburstInKathua #SubahSamachar