Kathua Flood News: कठुआ के जल प्रलय से मची भारी तबाही, प्रशासन ने जारी की चेतावनी
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, ".इस, इलाके में पानी भर गया है और खेत जलमग्न हो गए हैं. हमें नुकसान का आकलन करना होगा.सौभाग्य से, किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ और ना ही शारीरिक हानि पहुंची अब, हमें बाद में किसी भी बीमारी या महामारी को फैलने से रोकना होगा.हमने यहाँ पहली बार वाटर फ़िल्टर प्लांट का इस्तेमाल किया है। आधुनिक नैनो तकनीक पर आधारित, DC सर ने एक वाटर फ़िल्टर प्लांट उपलब्ध कराया है। यह 50 लाख रुपये की मशीन है जो आधुनिक तरीके से 3,000 लीटर पानी शुद्ध करती है, जो एक गाँव के लिए पर्याप्त है भविष्य में, हम उद्योगपतियों से और अधिक सहयोग की अपेक्षा करेंगे.DC ने तत्काल और दीर्घकालिक सहायता के लिए दो अनुमान लगाए हैं, जो प्रस्तुत कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया है कि हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। BRO, NHAI और जम्मू-कश्मीर सहित पूरी सरकार इसमें शामिल है। हमें उम्मीद है कि जैसे-जैसे हमारे अनुमान आगे बढ़ेंगे, हमें उचित सहायता मिलेगी।" डीसी राजेश शर्मा ने बहाली कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहानि और संपत्ति को हुए नुकसान का सही आकलन किया जाए, ताकि एसडीआरएफ मानकों के तहत प्रभावित परिवारों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके. उन्होंने विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखते हुए सार्वजनिक ढांचे की बहाली कार्यों को तेज़ी से पूरा करने पर जोर दिया जाए. इस मौके पर डीसी ने कई जन प्रतिनिधियों और आम लोगों से मुलाकात की, उन्होंने सड़कों, कृषि भूमि और आवश्यक सेवाओं को हुए नुकसान से जुड़े मुद्दे उठाए। डीसी ने उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए डीसी राकेश शर्मा ने राहत उपायों के तहत प्रभावित परिवारों में आवश्यक राहत सामग्री जैसे सूखा राशन, तेल, बर्तन, तंबू, गद्दे और अन्य जरूरी सामान वितरित किए. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रावधानों के तहत हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 03:32 IST
Kathua Flood News: कठुआ के जल प्रलय से मची भारी तबाही, प्रशासन ने जारी की चेतावनी #IndiaNews #National #KathuaNews #KathuaNewsToday #KathuaNewsInHindi #कठुआसमाचार #कठुआन्यूज़ #40HousesDestroyedInBillawarDueToRain #200PeopleHomeless #SubahSamachar