Kathua News: जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है वहां कांग्रेस टूटती जा रही है- डॉ. जितेंद्र सिंह

जब कश्मीर में हालात खराब थे, हिंसा चरम पर थी उस समय कहां थे अहल ए मोहब्बत वालेसंवाद न्यूज एजेंसीकठुआ। जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है वहां कांग्रेस ही टूटती जा रही है। गोवा में यात्रा के निकलने के साथ ही छह मंत्री भाजपा में आ गए, पंजाब में सुखबीर सिंह बादल भाजपा के साथ आ गए। अब जब जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा दाखिल हो रही है तो कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता ने इस्तीफा दे दिया है। यह बातें केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कठुआ में आयोजित एक कार्यक्रम के उपरांत कहीं। डॉ सिंह ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब इज्हार ए तमन्ना पर कटती थी जुबानें उस वक्त कहां थे यह अहल ए वफा वाले। कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के नाम कत्लो गैरत होती थी। हिंसा चरम सीमा पर थी। आतंक चरम सीमा पर था और 90 का दशक था। उस समय 1990 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हमराह एकता यात्रा निकली, जिसने लाल किले में तिरंगा फहराया था। कहा कि देश को यह पैगाम दिया था कि देश में अभी ऐसे लोग हैं जो देश को बंटने नहीं देंगे, अलगाववाद को सफल नहीं होने देंगे। मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इनके समर्थकों ने उस यात्रा का दमन करने का प्रयास किया। इसके बाद 2011 में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली और भाजपा के तीन शीर्ष नेताओं को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर पंजाब भेज दिया गया। बताया कि अरूण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार को हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर वापस भेज दिया गया। उस समय नेकां और कांग्रेस की सरकार थी। डॉ सिंह ने कहा कि अब सब सामान्य हो गया है। 370 हटा दिया, जम्मू-कश्मीर मुख्य धारा का हिस्सा बन गया तो यह (कांग्रेसी) चल पड़े मोहब्बत जताने। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है इनकी अलगाववाद पर राजनीति चमकती रही। यह चाहते कि वही स्थिति बनी रहे। दस प्रतिशत वोट पड़ें, विधायक भी बन जाओ सांसद भी बन जाओ और पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी राजनीति चलाते रहो। मंत्री ने कहा कि भारत जोड़ने के नाम पर निकल रही इस यात्रा से कांग्रेस ही टूटती जा रही है। घास चराई और रोशनी एक्ट के तहत जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाने को लेकर प्रदेश में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मामले में जम्मू-कश्मीर प्रशासन से बात करेंगे कि उनकी क्या मंशा है साथ ही प्रयास किया जाएगा कि सबके साथ न्याय होना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kathua news



Kathua News: जहां-जहां से भारत जोड़ो यात्रा निकल रही है वहां कांग्रेस टूटती जा रही है- डॉ. जितेंद्र सिंह #KathuaNews #SubahSamachar