Katni News: जंगली सूअर का शिकार कर पका रहे थे मांस, फॉरेस्ट टीम ने दबिश देकर किया पांच को पकड़ा

कटनी वन विभाग ने वन्यजीव के शिकार मामले पर पांच आरोपियों को पकड़ा है, उनके कब्जे से जंगली सूअर का पका मांस सहित शिकार में उपयोग हुई हंसिया भी जब्त हुई है। मामला कटनी वन परिक्षेत्र के कन्हवारा इलाके का है। यहां तालाब किनारे बने मकान में सूअर के शिकार के बाद उसे पकाने की जानकारी कुठला पुलिस की लगी थी। घटना को वन विभाग से अवगत करवाते हुए मौके पर रवाना हुए थे। इस दौरान कटनी रेंजर मोहम्मद नबी अपने वन अमले के साथ दबिश देकर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को घेराबंदी करते हुए मौके से हिरासत में लिया है। वहीं एक को आज सुबह पकड़ा है। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से चूल्हे में जंगली सूअर का पकता मांस सहित शिकार में उपयोग हुआ हंसिया भी जब्त किया है। हालांकि अभी तक शिकार हुआ स्थल वन विभाग पता लगाने में असफल था चूंकि आरोपी बार-बार लोकेशन बदलकर बता रहे थे। कटनी वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहम्मद नबी ने बताया कि बंद कमरे में राजा यादव, रंजित कुशवाहा, मनमोहन कुशवाहा, केसने बर्मन सहित एक अन्य गिरफ्तार हुआ है। आरोपी जिन पर वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए FIR दर्ज की है। अभी सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 08:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Katni News: जंगली सूअर का शिकार कर पका रहे थे मांस, फॉरेस्ट टीम ने दबिश देकर किया पांच को पकड़ा #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #KatniForestDepartment #HuntingOfWildBoar #WildlifeProtectionAct #KanhwaraArea #FiveAccusedArrested #SubahSamachar