कटनी नीलेश रजक हत्याकांड: देर रात आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में दो आरोपी घायल; जिंदा कारतूस जब्त

कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता और पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक हत्याकांड के दोनों आरोपियों का बुधवार को पुलिस से एनकाउंटर हो गया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों प्रिंस जोसेफ और अकरम को कटनी जिले के कजरवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इसी दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें चार राउंड फायर हुए और दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी गौरतलब है कि मंगलवार को कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान की और लगातार उनकी तलाश में जुटी थी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई-पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ जारी है। मुठभेड़ के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दी गोलीकांड के बाद बढ़ते तनाव को देखते हुए कटनी कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी। सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कोई जुलूस, सभा, प्रदर्शन या रैली नहीं की जा सकेगी। (यह प्रतिबंध विवाह और शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।) साथ ही, किसी भी व्यक्ति को चाकू, तलवार, भाला या अन्य किसी तरह के हथियार लेकर चलने या उनका प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। ये भी पढ़ें-काली कमाई पड़ी भारी: मंदसौर में डाकघर पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई, कर्मचारी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 08:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कटनी नीलेश रजक हत्याकांड: देर रात आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में दो आरोपी घायल; जिंदा कारतूस जब्त #CityStates #Katni #MadhyaPradesh #MpNews #MadhyaPradeshNews #KatniNews #MpCrimeNews #NileshRajakMurderCase #Encounter #SubahSamachar