Kaushambi : दर्द से कराह रही कौशल्या बोली, हादसे ने छीन लिया सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना
पुलिस या सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का सपना देखने वाली कौशल्या एक निजी अस्पताल में कराह रही है। एक हादसे ने उसे जीवन भर का दर्द जो दिया है। उसे मलाल इस बात का है कि पुलिस उसके मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। सदर कोतवाली के देवखरपुर गांव की रन्नो देवी का कहना है उसकी बेटी कौशल्या (18) मंझनपुर के एक कंप्यूटर संस्थान की छात्रा है। एक जनवरी को संस्थान में पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रही थी। बाजापुर गांव के समीप पीछे से आए एक कार सवार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में कौशल्या साइकिल सहित कार में फंसकर करीब दो सौ मीटर दूरी तक घिसटती चली गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2023, 00:24 IST
Kaushambi : दर्द से कराह रही कौशल्या बोली, हादसे ने छीन लिया सेना में जाकर देश सेवा करने का सपना #CityStates #Kaushambi #Kaushalya #KaushambiNews #SubahSamachar