Kaushambi : चायल की चकबंदी लेखपाल का चित्रकूट के राजापुर में कत्ल, साथियों में भारी आक्रोश
तहसील के चकबंदी कार्यालय में तैनात महिला लेखपाल की पड़ोसी जनपद चित्रकूट के राजापुर इलाके में हत्या कर दी गई। शनिवार को वह ड्यूटी के बाद से अचानक लापता हो गई थी। बेटे ने पिपरी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रविवार को राजापुर के छीबो में लेखपाल का सिर कूंचा शव मिला था। सोमवार को चित्रकूट जाकर मृतका के बेटे ने लाश की पहचान अपनी मां के रूप में की। चित्रकूट जनपद के राजापुर रुपौलियां गांव निवासी किरन द्विवेदी (40) चायल तहसील में बतौर चकबंदी लेखपाल तैनात थीं। पांच साल पहले पति कृष्ण कुमार द्विवेदी की मौत के बाद तीन साल पहले मृतक आश्रित कोटे से पति की जगह उन्हें नौकरी मिली थी। पिछले डेढ़ साल से वह अपने बेटे शौर्यजीत और बेटी सुमन को लेकर प्रयागराज के राजरूपपुर इलाके में रहती थी। यहीं से वह चायल तहसील में ड्यूटी करने आती थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 20:45 IST
Kaushambi : चायल की चकबंदी लेखपाल का चित्रकूट के राजापुर में कत्ल, साथियों में भारी आक्रोश #CityStates #Kaushambi #ChayalKaushambi #RajapurAllahabad #SubahSamachar