Panipat News: नृत्य प्रतियोगिता में कविता, पायल और खुशबू स्थान

- आर्य महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभासंवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के ओपी शिंगला सभागार में शनिवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष से कविता, पायल और खुशबू ने प्रथम स्थान पाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। हिंदी फिल्मी गीतों से लेकर हरियाणवी, पंजाबी गानों से संस्कृति की छटा बिखेरी। कहते हैं हमको प्यार से हम इंडिया वाले, दमादम मस्त कलंदर और पड़गे-पड़गे-पड़गे गाला में रुक्के पड़गेजैसे गीतों व नृत्य से सभागार झूम उठा।कॉलेज प्रबंधन समिति प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि मंच के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी कला निखारने का अवसर मिलता है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि आर्य पीजी कॉलेज द्वारा युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि मंच पर न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का भी विकास होता है। युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक डॉ. रामनिवास ने बताया कि अगले माह करनाल जोन के क्षेत्रीय युवा महोत्सव में कॉलेज के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक विजय सिंह व प्राध्यापिका गरिमा ने किया। अतिथि एसडीएम मनदीप सिंह, नगर निगम के सहायक आयुक्त विवेक चौधरी, संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय व डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी रहे। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, उप-प्राचार्या डॉ. अनुराधा सिंह व सांस्कृतिक गतिविधियों के डायरेक्टर डॉ. रामनिवास सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज की वार्षिक पत्रिका यमुना का विमोचन किया।संगीत वादन में दिलशाद ने मारी बाजीनृत्य प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष से कविता, पायल और खुशबू ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष से खुशी, कशिश एवं बीकॉम प्रथम वर्ष से जानवी ने द्वितीय तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष से कार्तिक, बीए द्वितीय वर्ष से हर्ष, टेक्स्टिल एवं फैशन डिजाइन प्रथम वर्ष से जेसिका ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। म्यूजिक वॉकल प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के प्रदीप व बीबीए प्रथम वर्ष के निर्मित ने संयुक्त रूप से प्रथम, बीए प्रथम के रुस्तम व ज्योति ने द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष के गुरदीप व बीए तृतीय वर्ष के जपनीत ने तृतीय स्थान हासिल किया। संगीत वादन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष दिलशाद ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष की आकृति व बीए प्रथम वर्ष के अमनदीप ने दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष के प्रदीप व निखिल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।प्रश्नोत्तरी में शुभम अव्वलप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष के शुभम, बीए द्वितीय वर्ष के लवली व बीकॉम प्रथम वर्ष की रिद्धी मित्तल की टीम ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष नितिश, बीए प्रथम वर्ष की नंदनी व बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष के वाशु मित्तल की टीम ने हासिल किया। वहीं तृतीय स्थान बीकॉम आनर्स द्वितीय वर्ष की फलक, बीए द्वितीय वर्ष की रिषिता व बीए अर्थशास्त्र आनर्स प्रथम वर्ष के कृष की टीम ने हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार बीकॉम द्वितीय वर्ष के कुलदीप, बीकॉम आनर्स की रिया सिंह व बीए अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष की अंशिका की टीम ने हासिल किया।भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की मीनू व बीसीए द्वितीय वर्ष की काशवी ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की आंचल व बीकॉम प्रथम वर्ष की निशिका संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की मुस्कान ने तृतीय स्थान हासिल किया। कविता पाठ में बीए द्वितीय वर्ष की अंजली ने प्रथम, एमए अंग्रेजी की खुशबू ने दूसरा तथा एमकॉम की दिव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में बीबीए प्रथम वर्ष की जयंतिका व बीसीए प्रथम वर्ष की अंशु ने पहला, बीकॉम प्रथम वर्ष की अंतिम व बीकॉम अंतिम वर्ष के अविनाश ने द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की रिसिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। आर्यपीजीकॉलेजमें प्रस्तुतिदेतेप्रतिभागी।स्रोत:कॉलेज आर्यपीजीकॉलेजमें प्रस्तुतिदेतेप्रतिभागी।स्रोत:कॉलेज

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: नृत्य प्रतियोगिता में कविता, पायल और खुशबू स्थान #Kavita #PayalAndKhushbooPlaceInDanceCompetition #SubahSamachar