Gurugram News: तैराकी प्रतियोगिता में काव्या धवन ने जीते पांच स्वर्ण
एचडीएफसी स्कूल की बालिकाओं ने अपने उम्दा खेल से सभी का ध्यान खींचासंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। सोनीपत स्थित ऋषिकुल विद्यापीठ में 4 से 8 सितंबर तक आयोजित सीबीएसई स्विमिंग प्रतियोगिता 2025 में गुरुग्राम के एचडीएफसी स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में राज्यभर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया, लेकिन एचडीएफसी स्कूल की बालिकाओं ने अपने उम्दा खेल से सभी का ध्यान खींचा। अंडर-14 गर्ल्स वर्ग में काव्या धवन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर बटरफ्लाई, 400 मीटर मेडले रिले और 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक हासिल कर प्रतियोगिता की स्टार परफोमर का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा सीरत देसवाल, पेरल गुप्ता और आद्या मल्होत्रा ने भी 400 मीटर मेडले रिले और 400 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में टीम इवेंट के जरिए 2-2 स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का परचम बुलंद किया।अंडर-11 गर्ल्स में अमायरा खरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक अपने नाम किए। इनमें 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले में रजत, 50 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य और 4×50 मीटर मेडले रिले व 4×50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में स्वर्ण पदक शामिल हैं। नव्या सिंह ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य और दोनों रिले इवेंट्स में स्वर्ण हासिल किया। वहीं, अस्वी राव और आरना चौधरी ने भी टीम इवेंट्स में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 स्वर्ण पदक जीते। कोच ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:20 IST
Gurugram News: तैराकी प्रतियोगिता में काव्या धवन ने जीते पांच स्वर्ण #KavyaDhawanWonFiveGoldMedalsInSwimmingCompetition #SubahSamachar