Tehri News: 19 प्रतिभागियों को दिया कयाकिंग का प्रशिक्षण

फोटोनई टिहरी। पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी बांध की झील कोटीकॉलोनी में आयोजित कयाकिंग प्रशिक्षण का समापन हो गया। 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 19 प्रतिभागियों को कयाकिंग के विभिन्न तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण दिया गया। कोटीकॉलाेनी में आयोजित कयाकिंग प्रशिक्षण शिविर के समापन पर वक्ताओं ने कहा कि जलक्रीड़ा में भी कॅरिअर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। टिहरी बांध की झील बनने के बाद यह विश्व के एक बेहतर ट्रैक में से एक है। कयाकिंग प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को जल क्रीड़ा सुरक्षा, बचाव व तकनीकी, नदी में संतुलन बनाने की कला, प्रतियोगितात्मक कयाकिंग की बारीकियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण का सफल प्रदर्शन किया। उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह, ऋषि राणा और प्रियंका आदि मौजूद थे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: 19 प्रतिभागियों को दिया कयाकिंग का प्रशिक्षण #KayakingTrainingGivenTo19Participants #SubahSamachar