KBC 14 Finale Shooting: केबीसी फिनाले की शूटिंग पर बिग बी ने लगाए ठुमके, देखिए सीधे सेट से शानदार तस्वीरें
शुक्रवार का दिन अमिताभ बच्चन की मेजबानी में चलने वाले गेम शोकौन बनेगा करोड़पतिके 14वें सीजन का आखिरी दिन होगा। करीब पांच महीनों तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद बिग बी छोटे परदे से विदा ले रहे हैं। और, अपनी विदाई के इस जश्न पर उन्होंने खूब मस्ती और धमाल किया। अपन हिट फिल्मकभी खुशी कभी गमका गाना सेट पर बजा तो वह खुद को नाचने से रोक भी नहीं पाए। वहीं इन दिनों के चर्चित गानेबेशरम रंगकी गायिका शिल्पा राव को मंच पर देख लोगों ने उनसे इसी गाने की फरमाइश भी की लेकिन उन्होंने फिनाले में गाया अपना वह गाना जिस पर फिल्मवॉरमें ऋतिक रोशन और मानुषी छिल्लर के घुंघरू टूट गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 15:41 IST
KBC 14 Finale Shooting: केबीसी फिनाले की शूटिंग पर बिग बी ने लगाए ठुमके, देखिए सीधे सेट से शानदार तस्वीरें #Bollywood #National #Kbc14FinaleShooting #AmitabhBachchan #BigBDance #BigBDanceOnKabhiKhushiKabhieGhamSong #SubahSamachar