Kangra News: पुराना कांगड़ा में केसीसी बैंक का एटीएम शुरू

कांगड़ा। एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने शुक्रवार को पुराना कांगड़ा में केसीसी बैंक के एटीएम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एटीएम सुविधा से स्थानीय पांच हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि पुराना कांगड़ा में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन विभाग के विश्राम गृह का भी जल्द उद्घाटन किया जाएगा। केसीसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर जफर इकबाल ने कहा कि एटीएम के माध्यम से ग्राहकों को 24 घंटे लेनदेन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी कर्मचारियों से बैंक में सैलरी अकाउंट खुलवाने और अधिक से अधिक लेनदेन करने की अपील की। इस मौके पर बैंक के जोनल मैनेजर जेआर शर्मा, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा, बैंक मैनेजर रेणुका, पूर्व नप अध्यक्ष सुमन वर्मा, सुषमा वर्मा, पार्षद अनिल, सीनियर सिटीजन फोरम के अशोक तिवारी, मुल्ख राज, हरिमोहन महाजन, शिव शर्मा, रमेश सहित विभिन्न महिला मंडल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पुराना कांगड़ा में केसीसी बैंक का एटीएम शुरू #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar