Kedarnath: मंदिर के कपाट बंद...जयघोष से गूंजी केदारघाटी, शीतकालीन प्रवास पर चली बाबा की डोली, तस्वीरें

भाईदूज के पावन पर्व पर आज 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। सेना की बैंड धुन और जय बाबा केदार के जयघोष के साथ केदार बाबा की चल विग्रह पंचमुखी डोली ने मंदिर के सभामंडप से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। अब छह माह यहीं बाबा के दर्शन होंगे। बाबा केदार की डोली के साथ हजारों भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। दस हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर के कपाट बंद होने के साक्षी बने। Chardham Yatra 2025:शुभ मुहूर्त में शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट, उमड़े श्रद्धालु

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 08:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kedarnath: मंदिर के कपाट बंद...जयघोष से गूंजी केदारघाटी, शीतकालीन प्रवास पर चली बाबा की डोली, तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #ChardhamYatra2025 #KedarnathDham #BhaiDooj #CharDhamYatra #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar