Medical Policy: मेडिकल पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं? इन बातों के बारे में जरूर करें पता
अचानक किसी प्रकार की गंभीर बीमारी की वजह से आने वाले बड़े मेडिकल खर्च से बचने के लिए लोग मेडिकल पॉलिसी को खरीदते हैं। हालांकि, कई लोग मेडिकल पॉलिसी खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसकी वजह से बाद में उन्हें छोटी छोटी शर्तें या छिपी हुई बातों की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आज के इस दौर में जब लोगों को कई तरह की गंभीर बीमारियां अचानक हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में मेडिकल पॉ़लिसी खरीदना केवल औपचारिकता नहीं है बल्कि यह जरूरत बन चुकी है। इस पूंजीवादी दौर में जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है उसी रफ्तार से प्राइवेट अस्पतालों में होने वाला खर्च भी काफी बढ़ रहा है। अचानक होने वाली बीमारी से व्यक्ति के जीवनभर की कमाई इलाज में खर्च हो जाती है। ऐसी स्थिति में मेडिकल पॉलिसी की उपयोगिता समझ में आती है। मेडिकल पॉलिसी आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 20:03 IST
Medical Policy: मेडिकल पॉलिसी खरीदने जा रहे हैं? इन बातों के बारे में जरूर करें पता #Utility #National #MedicalPolicyBuyingTipsInIndia #ThingsToConsiderBeforeBuyingHealthInsurance #ChecklistBeforeBuyingHealthInsurance #WhatToCheckBeforeBuyingHealthInsurance #SubahSamachar