Geyser Safety Tips: गीजर इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान, रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित

सर्दियों में गीजर का इस्तेमाल अधिकतर घरों में होता है। ठंडे पानी से बचने के लोग नहाते समय गीजर जरूर ऑन करते हैं, लेकिन यही गीजर कई बार बड़ी दुर्घटनाओं की वजह बन जाता है। जिसकी वजह हम स्वयं होते हैं।विशेषज्ञों की मानें तो गीजर से जुड़े 70 प्रतिशत हादसे उसके गलत इस्तेमाल, खराब इंस्टॉलेशन व लापरवाही से होते हैं। ये गलतियां बिना एहसास कराए बड़ा खतरा पैदा कर देती हैं। 1. नहाते समय गीजर ऑन रखना सबसे खतरनाक गलती बहुत से लोग नहाते समय गीजर चालू रखते हैं, जबकि यह सबसे बड़ी भूल है। इससे बिजली का उतार-चढ़ाव होने पर करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। ओवरहीटिंग से पाइप फटने की अशंका होती और टैंक प्रेशर बढ़कर ब्लास्ट तक हो सकता है। इसलिए नहाने से पहले गीजर बंद कर दें। यह एक सबसे सुरक्षित तरीका है। 2. कम कीमत में बढ़ा रिस्क सस्ती कीमत लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन ये गीजर सुरक्षा फीचर्स से समझौता करते हैं। इसमें प्रेशर रिलीज वाल्व ठीक से काम नहीं करता और थर्मोस्टैट फेल हो सकता है। हीटिंग एलिमेंट जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए हमेशा भरोसेमंद ब्रांड का गीजर ही चुनें। 3. 45–50°C के बीच रखें तापमान कुछ लोग गीजर का तापमान 70–80°C तक सेट कर देते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। अचानक नल से बेहद गर्म पानी आ सकता है और बर्न इंजरी के जैसी घटनाएं हो सकती हैं। इसलिए गीजर का तापमान 45–50°C के बीच ही रखें। 4. प्रशिक्षित टेक्नीशियन से ही करवाएं इंस्टॉलेशन गीजर का वजन पानी भरते समय 25–30 किलो तक हो जाता है। अगर इंस्टॉलेशन गलत है, जो यह दीवार से अलग गिर सकता है। कभी-कभी इसका कारण वेंटिलेशन न होना या गीजर का किसी कमजारे दीवार पर लगा होना भी हो सकता है। इसलिए इंस्टॉलेशन केवल प्रशिक्षित टेक्नीशियन से ही करवाएं। 5. समय-समय पर सर्विसिंग जरूरी गीजर के टैंक में मिनरल डिपॉजिट जमा होते हैं। ये टैंक की लाइफ घटाने का काम करते हैं और ओवरहीटिंग का कारण बनते हैं। इसलिए सर्दियों में गीजर का उपयोग करने से पहले एक बार इसकी सर्विसिंग जरूर करवाएं। 6. वेंटिलेशन की कमी से जहरीली गैस का खतरा कभी-कभी अचानक से गीजर धुआं, बदबू या पानी टपकने की शिकायत हो जाती है। ऐसे में लोग घबरा जाते हैं। कभी भी ऐसी स्थिति आने पर सबसे पहले मुख्य पावर स्विच बंद करें। फिर पानी की सप्लाई राेकें और तुरंत टेक्नीशियन का बुलाएं। गैस गीजर में वेंटिलेशन की कमी कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) जैसी जहरीली गैस का खतरा बढ़ाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Geyser Safety Tips: गीजर इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान, रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित #TechDiary #National #GeyserSafety #WinterSafetyTips #HomeSafety #ElectricGeyser #GasGeyser #WaterHeater #SafetyAlert #UtilityNews #SubahSamachar