Bijnor News: जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर नजर

जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर नजरबिजनौर। नए साल को लेकर तमाम युवाओं में उत्साह रहता है, लेकिन जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस नजर है। इसी क्रम में नए साल की पूर्व संध्या से एक दिन पहले ही शहरों में पुलिस ने पैदल मार्च किया। जिलेभर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की गई।शुक्रवार की शाम एएसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह और सीओ सिअी अनिल कुमार की अगुवाई में शहर में पैदल मार्च किया गया। उधर एएसपी देहात राम अर्ज ने चांदपुर के आस पास खुद खड़े होकर चेकिंग कराया। ब्रेथ एनलाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। कई ऐसे लोगों को चालान काट दिए जोकि नशे की हालत में बाइक चलाते मिले। जिससे शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि सबसे महंगा चालान शराब पीने वालों का ही हो रहा है। दस हजार रुपये का जुर्माना नशे की हालत में वाहन चलाने पर होता है। शहर के तमाम रेस्टोरेंट और होटलों पर भी पुलिस की नजर बनी रही। इसके साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस ने चेकिंग की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: जश्न की आड़ में हुड़दंग करने वालों पर नजर #KeepingAnEyeOnThoseWhoCreateRuckusInTheGuiseOfCelebration #SubahSamachar