मन स्वस्थ रहने से हर समस्या का समाधान : डॉ. सुखनंदन
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गढ़ रोड स्थित राम सहाय इंटर कॉलेज में ध्यान योग कार्यक्रम चल रहा है। यह 25 अक्टूबर तक चलेगा। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. सुखनंदन त्यागी ने कहा कि छात्र को अपने जीवन में पढ़ाई का दवाब, परीक्षा की चिंता और भविष्य का चिंतन करना पड़ता है। यदि मन स्वस्थ रहेगा तो हर समस्या का समाधान असानी से मिल सकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियों को समझना, समय से उपचार लेना और एक दूसरे का सहयोग करने के लिए मनोदर्पण पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसके आधार पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत मनोदर्पण पहल शुरू की गई है, जो सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में एक घंटे का ध्यान योग कार्यक्रम चल रहा है। हमें मानसिक स्वास्थ्य से जुडे मिथक और गलत धारणाओं से दूरी बनाकर रहना है। सोशल मीडिया का प्रयोग सीमित रखना और असफलताओं से सीख लेकर आगे बढ़ना है। इस अवसर पर विशाल, सुग्रीव सिंह, कैलाश चंद, अतुल श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, विकास त्यागी आदि उपस्थित रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:00 IST
मन स्वस्थ रहने से हर समस्या का समाधान : डॉ. सुखनंदन #KeepingTheMindHealthyIsTheSolutionToEveryProblem:Dr.Sukhnandan #SubahSamachar