Baby John: 'बेबी जॉन' का हिस्सा बन पछता रही हैं कीर्ति सुरेश? फ्लॉप के कगार पर डेब्यू फिल्म
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की मुख्य भूमिकाओं वाली बॉलीवुड एक्शन ड्रामा 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा चरम पर थी। एटली ने इसे क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने का फैसला किया, जिससे इसे छुट्टियों का फायदा मिल सके। हालांकि, फिल्म की कमाई निर्माताओं की चिंता बढ़ाने वाली है। कलेक्शन को देख साफ हो रहा है कि 'बेबी जॉन' जल्द ही फ्लॉप की सूची में शुमार हो जाएगी। जानकारी हो कि कीर्ति सुरेश ने इसके साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और जाहिर सी बात है कि कारोबार को देख उन्हें अपने फिल्म के चयन पर निराशा होना लाजमी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 09:28 IST
Baby John: 'बेबी जॉन' का हिस्सा बन पछता रही हैं कीर्ति सुरेश? फ्लॉप के कगार पर डेब्यू फिल्म #SouthCinema #National #KeerthySuresh #KeerthySureshBollywoodDebut #BabyJohn #BabyJohnHitOrFlop #KeerthySureshHindiFilm #SubahSamachar