Delhi NCR News: आबकारी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को पेशी से छूट

संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी से छूट मांगी। दोनों नेताओं ने पंजाब में आई बाढ़ और राहत कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए अदालत में छूट की अर्जी दी थी। विशेष न्यायाधीश दिग्विनय सिंह की अदालत ने दोनों की अर्जी स्वीकार कर ली और मामले की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर के लिए तय की। यह मामला हाईकोर्ट में भी विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ अपील में लंबित है। अदालत में दी गई अर्जी में कहा गया कि केजरीवाल इस समय पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और राहत कार्यों का समन्वय कर रहे हैं। वहीं, मनीष सिसोदिया की ओर से दायर आवेदन में बताया गया कि वे आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी होने के नाते राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: आबकारी मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को पेशी से छूट #KejriwalAndSisodiaExemptedFromAppearanceInExciseCase #SubahSamachar