Noida News: विशेषाधिकार समिति के सामने फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल
अब फांसी घर मामले में आगे की कार्रवाई तय करेगी समितिअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली विधानसभा में फांसी घर मामले की जांच कर रही विशेषाधिकार समिति के सामने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नहीं पहुंचे। अन्य तीन सहयोगी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिरला भी समिति के सामने पेश नहीं हुए। इससे ये मामला और गंभीर हो गया है। दो बार बुलाने के बावजूद न आने पर समिति अब आगे की कार्रवाई तय करेगी।विशेषाधिकार समिति के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने बताया कि दो बार अवसर देने के बावजूद आप नेता बैठक में नहीं पहुंचे। लगातार अनुपस्थिति के बाद अब समिति मामले में अगला कदम तय करेगी। यह पूरा मामला उस समय सामने आया था जब विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सदन में फांसी घर की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया था। समिति के सदस्यों में अध्यक्ष के अलावा सूर्य प्रकाश खत्री, अभय कुमार वर्मा, अजय कुमार महावर, सतीश उपाध्याय, नीरज बसोया, रवि कांत, राम सिंह नेताजी और सुरेन्द्र कुमार शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 17:19 IST
Noida News: विशेषाधिकार समिति के सामने फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल #KejriwalDidNotAppearBeforeThePrivilegesCommitteeAgain. #SubahSamachar
