Noida News: बाढ़ प्रभावितों से मिले केजरीवाल, भाजपा सरकार को घेरा
कहा- राहत कैंपों में भोजन-पानी व मच्छरों से बचाव के उपाय नहीं किए गएअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शास्त्री पार्क स्थित राहत कैंपों में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कैंपों की हालत देखकर भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हैं। लोग घर छोड़कर राहत कैंपों में रह रहे हैं लेकिन कैंपों में भोजन, पानी और मच्छरों से बचाव जैसी न्यूनतम सुविधाएं तक नहीं हैं।पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर नालों की सफाई न कराने का भी आरोप लगाया। उनके मुताबिक अगर समय पर गाद निकाली जाती तो जलभराव इतना विकराल रूप न लेता। सीवर का पानी कई इलाकों में घरों तक घुस रहा है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया कि वह उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित राज्यों की मदद करें। अफगानिस्तान में भूकंप के बाद राहत सामग्री भेजना अच्छी बात थी लेकिन अपने देश के बाढ़ प्रभावित राज्यों को भी तुरंत राहत पहुंचाई जानी चाहिए। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड और दिल्ली में हालात गंभीर हैं। यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि इंसानियत निभाने का है। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, विधायक संजीव झा, कुलदीप कुमार, विशेष रवि, सोमदत्त और पार्षद सारिका चौधरी मौजूद रहे। चार इंजन की सरकार के बावजूद संकट : सौरभसौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की चार इंजन वाली सरकार होने के बावजूद दिल्लीवासी परेशान हैं और आज भी आप सरकार को याद कर रहे हैं। सरकार ने टेंट और बुनियादी सुविधाएं तब उपलब्ध कराईं जब आप विधायकों ने वीडियो जारी कर बदइंतजामी उजागर की। कैंप में रह रहे लोगों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:25 IST
Noida News: बाढ़ प्रभावितों से मिले केजरीवाल, भाजपा सरकार को घेरा #KejriwalMetFloodVictims #CorneredBJPGovernment #SubahSamachar