Noida News: केजरीवाल का वादा, हर आरडब्ल्यूए को मिलेगा मिनी पार्षद का दर्जा
मुख्यमंत्री ने कहा, सत्ता मिलने पर एमसीडी में होगी जनता सरकारसभी को मिलेगी वित्तीय व राजनीतिक ताकत, पूरा सिस्टम होगा ऑनलाइनआरडब्ल्यूए से ही ठीक होगी बिजली, पानी, नाली समेत दूसरी शिकायतेंविधायक व पार्षद देख सकेंगे और इसकी पूरी जवाबदेही होगीअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली की सियासत में मजबूत दखल रखने वाले आरडब्ल्यूए पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा सियासी पासा फेंका है। निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता आने पर केजरीवाल ने आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देने का वादा किया है। इसके लिए आरडब्ल्यूए को राजनीतिक और वित्तीय ताकत देने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। बकौल केजरीवाल, इसका मकसद दिल्ली की सत्ता जनता के हाथों में देना है। दिल्लीवाले आरडब्ल्यूए कार्यालय में जाकर बिजली, पानी, नाली आदि समस्याएं बताएगी और आरडब्ल्यूए के पास काम करवाने की शक्ति होगी। दफ्तर चलाने के लिए आरडब्ल्यूए को फंड भी मिलेगा।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव का अपना रिकार्ड नगर निगम चुनाव में तोड़ेगी। निगम की सत्ता हासिल होने के बाद एमसीडी में आप योजना लांच करेगी। इसका नाम जनता चलाएगी एमसीडी होगा। जनता के नजदीक होने से इसके केंद्र में आरडब्ल्यूए होगी। इसे मिनी पार्षद का दर्जा मिलेगा। पार्षद जैसे एक वार्ड का नेता होता है, वैसे ही आरडब्ल्यूए को अपने इलाके का नेता माना जाएगा। उस आरडब्ल्यूए के इलाके में रहने वाली जनता को कोई काम करवाना है तो उसे किसी नेता के चक्कर काटने नहीं होंगे। वह आरडब्ल्यूए से सारे काम करवा सकेगी। केजरीवाल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में अब चंद दिन बाकी हैं। कोई किसी भी पार्टी से हो, इससे कोई लेना-देना नहीं है। दिल्ली सरकार अब आरडब्ल्यूए को सशक्त करेगी। हकीकत में सरकार सभी को राजनीतिक व वित्तीय ताकत मिलेगी। आरडब्ल्यूए का पूरा सिस्टम ऑनलाइन होगा। लोगों की मांग व शिकायतों को सरकार, विधायक व पार्षद देख सकेंगे। इसकी पूरी जवाबदेही भी उनके पास होगी। केजरीवाल ने अपील की कि सभी आरडब्ल्यूए यह सुनिश्चित करें कि इस बार एमसीडी की 250 की 250 सीटें आम आदमी पार्टी को आनी चाहिए।-------भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को केजरीवाल की चुनौतीकेजरीवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनौती दी कि वह 15 सालों के एमसीडी शासन के दौरान केजरीवाल को गाली देने के अलावा कोई एक भी काम किया हो तो बता दें। केजरीवाल के मुताबिक, इनका एक सूत्री काम केजरीवाल को गाली देना है। एलजी साहब से दिल्ली के सारे काम रूकवा दिए। काम रोकने और गालियां देने वालों को वोट नहीं मिलता है, काम करने वालों को वोट मिलता है। पिछली बार इन लोगों ने कूड़े का पहाड़ हटाने के नाम पर वोट लिया था, लेकिन यह काम भी नहीं कर पाए। अब कह रहे हैं कि यह हट नहीं सकेगा। केजरीवाल ने सवाल किया कि लंदन और टोक्यो में कूड़े का पहाड़ कहां है। इंदौर में ही बता दें कि कूड़े का पहाड़ कहां हैं। इसकी जगह यह लोग दिल्ली के हर काम रोक रहे हैं। काम रोकने वालों को जनता पसंद नहीं करती है, काम करने वालों को जनता पसंद करती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
Noida News: केजरीवाल का वादा, हर आरडब्ल्यूए को मिलेगा मिनी पार्षद का दर्जा #Kejriwal'sPromise #EveryRWAWillGetMiniCouncilorStatus #SubahSamachar