Kekri News: शादी में जाने के लिए घर से निकले युवक का शव नाले में मिला, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में ग्राम जालिया द्वितीय के समीप मंगलवार को सुबह एक नाले में युवक का शव पाया गया। गांव के लोग जब नाले के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने नाले में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। पता चलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर जालिया सहित आसपास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तुरन्त इसकी सूचना बिजयनगर पुलिस को दी। सूचना पाकर हेड कांस्टेबल योगेश व ललितसिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में मृतक युवक की पहचान चित्तौड़गढ़ जिले के भंवरसिंह के रूप में हुई, जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है। पुलिस ने शव के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी तो जानकारी मिली कि यह युवक किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था। शव पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा है या किसी ने युवक की हत्या की है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक की किसी से कोई रंजिश तो नहीं थी। फिलहाल पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार युवक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम व आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kekri News: शादी में जाने के लिए घर से निकले युवक का शव नाले में मिला, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस #CityStates #Rajasthan #MysteryOfDeath #DeadBodyOfYouth #BijaynagarPoliceStationArea #JaliyaIi #Beawar #Chittorgarh #HeadConstable #BijaynagarPolice #SubahSamachar