Kendra Drishti Yog 2025: मंगल-गुरु का अद्भुत योग, इन 3 राशियों को मिलेगा मनचाहा सुख और समृद्धि
Mangal Guru Conjunction: कल 5 सितंबर 2025 को सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर मंगल और गुरु के बीच विशेष कोणीय संबंध बना। मंगल इस समय कन्या राशि में और गुरु मिथुन राशि में स्थित होकर 90 डिग्री की स्थिति में आए। ज्योतिष शास्त्र में इसे केंद्र दृष्टि योग कहा जाता है। दो शक्तिशाली लेकिन स्वभाव से भिन्न ग्रहों के इस मेल से जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर असर पड़ना तय है। मंगल जहां साहस, ऊर्जा और भूमि का कारक है, वहीं गुरु ज्ञान, भाग्य और ऐश्वर्य का प्रतिनिधि माने जाते हैं। Anant Chaturdashi 2025:राशि के अनुसार अनंत डोरा बांधने से बनेंगे बिगड़े काम, जीवन में आएगी स्थिरता और समृद्धि इस योग के प्रभाव से कई राशियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। खासतौर पर तीन राशियों के लिए यह स्थिति स्थिरता, आत्मविश्वास और नए अवसरों का द्वार खोल सकती है। आइए जानते हैं किन राशियों को मंगल-गुरु के केंद्र दृष्टि योग से अधिकतम लाभ मिलने की संभावना है। Mahalakshmi Rajyog:शारदीय नवरात्रि पर माता रानी की रहेगी कृपा, महालक्ष्मी योग इन राशियों को दिलाएगा समृद्धि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 08:49 IST
Kendra Drishti Yog 2025: मंगल-गुरु का अद्भुत योग, इन 3 राशियों को मिलेगा मनचाहा सुख और समृद्धि #Predictions #National #MangalGuruConjunction2025 #JupiterMarsConjunction #MangalGuruConjunction #MangalGuruConjunctionImpactsOnZodiacSign #KendraDrishtiYogEffectsOnZodiacSign #SubahSamachar