Kendra Trikon Rajyog: केंद्र त्रिकोण राजयोग से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें किसे मिलेगा फायदा
Kendra Trikon RajyogIn Shukra Grah: जून 2025 में शुक्र ग्रह के वृषभ राशि में गोचर करने से एक महत्वपूर्ण और शुभ केंद्र त्रिकोण राजयोग बन रहा है। यह राजयोग विशेष रूप से 29 जून 2025 को बन रहा है, जब शुक्र ग्रह अपनी कक्षा में परिवर्तन करते हुए वृषभ राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिष के अनुसार, यह राजयोग उन राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा, जिनकी कुंडली में शुक्र ग्रह केंद्र और त्रिकोण भाव में युति करता है। शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य और प्रेम का कारक माना जाता है, और जब यह वृषभ राशि में गोचर करता है, तो यह एक शक्तिशाली प्रभाव डालता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में 4, 7 और 10 वें केंद्र भाव और 1, 5 और 9 वें त्रिकोण भाव एक साथ युति करते हैं या आपस में दृष्टि संबंध बनाते हैं, तो केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। यह राजयोग 29 जून 2025 से शुरू होगा और तीन खास राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। इस राजयोग से इन राशियों के जातकों को धन और वैभव में वृद्धि होने की संभावना है, साथ ही उनके सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में भी उन्नति होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 15:28 IST
Kendra Trikon Rajyog: केंद्र त्रिकोण राजयोग से इन राशियों की बदलेगी किस्मत, जानें किसे मिलेगा फायदा #Predictions #National #Rajyog2025InVenus2025 #KendraTrikonRajyog2025InShukra #ShukraGochar #VenusTransit2025 #ShukraGochar2025 #AstrologyGrahGochar #KendraTrikonRajyog2025 #SubahSamachar