Bareilly News: साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए केंद्रपाल ने मांगा समय
बरेली। धनगर जाति के प्रमाणपत्र के आधार पर बुलंदशहर में शिक्षक की नौकरी पाने वाला केंद्रपाल बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय समिति के सामने पेश हुआ। समिति के सदस्यों के सवालों का वह उत्तर नहीं दे सका, पर साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए और समय मांगा लिया। इस पर डीएम ने उसे सात दिन का और मौका दिया है।एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि केंद्रपाल को नोटिस देकर बृहस्पतिवार को जिला स्क्रूटनी समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। समिति के सामने पेश होने पर उससे पूछा गया कि उसके भाई के पास पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का जाति प्रमाणपत्र है और वह शिक्षामित्र है। ऐसे में वह अनुसूचित जाति (एससी) का कैसे हो गया। इस पर केंद्रपाल ने मौखिक तौर पर कुछ तर्क किया। साक्ष्य न होने पर उसने सात दिन का समय मांग लिया। केंद्रपाल मूल रूप से बहेड़ी तहसील के गांव दौलतपुर का रहने वाला है। उसने सदर तहसील से एससी होने का जाति प्रमाणपत्र बनवा लिया था। जबकि, बहेड़ी तहसीलदार की जांच में उनकी जाति गड़रिया पाई गई। ये पूरा मामला केंद्रपाल की हरियाणा निवासी पत्नी की शिकायत पर सार्वजनिक हुआ। पत्नी की तरफ से पूर्व में बुलंदशहर के डीआईओएस से की गई शिकायत के मुताबिक, वर्तमान में केंद्रपाल का पत्नी से भी हरियाणा में मुकदमा चल रहा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 06:03 IST
Bareilly News: साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए केंद्रपाल ने मांगा समय #KendrapalAskedForTimeToPresentEvidence #SubahSamachar