Kullu News: केंद्रीय विद्यालय शैंशर में दो साल से नहीं मुखिया

11 प्राथमिक स्कूलों में लटके काम, बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित संवाद न्यूज एजेंसीन्यूली/सैंज (कुल्लू)। केंद्रीय विद्यालय शैंशर में दो साल से मुख्य अध्यापक का पद रिक्त चल रहा है। बिना मुख्या के केंद्रीय विद्यालय के अलावा इसके तहत आने वाले 10 अन्य प्राथमिक विद्यालयाें के आवश्यक कार्य और पढ़ाई से संबंधित गतिविधियां प्रभावित हो रहीं हैं। हालांकि, इन 11 विद्यालयों की स्कूल प्रबंधन समितियां कई बार सरकार और प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालय में मुख्य अध्यापक का पद भरने की मांग कर रहे हैं, लेकिन दो सालों से पद रिक्त चल रहा। इससे केंद्रीय विद्यालय शैंशर के साथ प्राथमिक विद्यालय शाक्टी, मझाण, मैल, ब्रेहठा, बागीशियाड़ी, धाटा, सिंहण, शफाड़ी, न्यूली और जंगला के नौनिहालों की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। अभिभावक निमत राम, मोहन लाल, राकेश, मोहर सिंह, अनिता, मीराबाई, रिया, आंचल, शालिनी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय शैंशर में मुख्याध्यापक न होना नौनिहालों की पढ़ाई संबंधित गतिविधियों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और विभाग से कई बार मांग की गई, लेकिन मुख्याध्यापक की नियुक्ति नहीं की जा रही है, जो समस्या बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कुल 11 विद्यालयों के नौनिहालों की पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां समय पर आयोजित नहीं हो पा रहीं हैं। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय शैंशर में मुख्याध्यापक पद पर विभाग ने नियुक्ति निर्देश जारी कर दिए हैं। कहा कि जल्द मुख्याध्यापक ज्वाइन करेंगे। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: केंद्रीय विद्यालय शैंशर में दो साल से नहीं मुखिया #KendriyaVidyalayaShansharHasNoHeadForTwoYears #SubahSamachar